इतनी सी खुशी…
न हमें मोती चाहिए, न ही कोहिनूर चाहिए,बस कुछ ज़रूरी चेहरों पे इक खास नूर चाहिएखिले रहें ये चेहरे हर मौसम सुबह-ओ-शाम,बस इतनी सी खुशी हमें भरपूर चाहिए ग़ाफ़िल
न हमें मोती चाहिए, न ही कोहिनूर चाहिए,बस कुछ ज़रूरी चेहरों पे इक खास नूर चाहिएखिले रहें ये चेहरे हर मौसम सुबह-ओ-शाम,बस इतनी सी खुशी हमें भरपूर चाहिए ग़ाफ़िल
ज़रूरी नहीं हर रात हो चाँद से रौशन, साये हम-बदन से तो बस अमावस में लगते हैं,जुगनू भी ये बात समझते हैं अलबत्ता, इसीलिए रह रह के आलस में जलते…
हाथों में जो होते हाथ, तो शायद लकीरें मिल गईं होतीं,या होते ही न हाथ, तो ये मुश्किल नहीं होती। ग़ाफ़िल
जिन्न-ए-दौलत मिले, जिन्न-ए-रियासत मिले,चाहे एक मुकम्मल सियासत मिले,ख़ालिस खुशी अपनी कमाई के चन्द सिक्के ही देते हैं,चाहे लाख दीनारों की विरासत मिले। ग़ाफ़िल
दर्द में मजा पाने का हुनर होगा बेशक़ अनोखाआँसू भले सूख जाते हों, दाग़ नहीं जाते।होना पड़ा जो कभी खुश उस खुदा के करम से,याद रहे, याददाश्त है ये, इससे…